जेब में नहीं होंगे पैसे तब इन देशों में घूम सकते हैं एकदम फ्री

कुछ ऐसे देश हैं, जहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट की फ्री सर्विस है

चंबली, कनाडा में कई नगर पालिकाएं 2012 से निवासियों को फ्री में ट्रांसपोर्ट में घूमने का अवसर दे रही हैं

अवेस्ता, स्वीडन शहर आठ साल से फ्री ट्रांसपोर्ट की सुविधा दे रहा है

पर्थ, ऑस्ट्रेलिया ये डेस्टिनेशन मुफ्त लोगों को फ्री में परिवहन सेवा प्रदान करता है

मैरीहैमन फिनलैंड पर्यटकों और निवासियों को फ्री में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सेवा देती है