उर्वशी रौतेला हुई ऋषभ पंथ के प्यार में पागल

उर्वशी रौतेला कई बार बिना नाम लिए ऐसी पोस्ट करती रहती हैं जिनसे लगता है कि ऋषभ पंत के लिए उनके दिल में कुछ-कुछ है

2019 में दोनों के इश्क के खूब चर्चे थे लेकिन ऋषभ ने 2020 में अपनी गर्लफ्रेंड की तस्वीर शेयर कर सारी अफवाहों को बेसलेस कर दिया था

उर्वशी ने कुछ वक़्त पहले मांग में सिंदूर लगाए हुए और मंगलसूत्र के साथ तस्वीरें भी वायरल की थी

उर्वशी ने लिखा था, "प्रेम में पड़ी प्रेमिका को, सिन्दूर से प्रिय कुछ नहीं होता! सारी रस्म रिवाज़ के साथ चाहिए,उम्रभर का साथ पिया तुमसे !

उर्वशी ने हाल ही में एक मीडिया शेयर किया, जहाँ वो "दिल चीज़ तुझे देदी" गाने पर अपनी अदाएं दिखाती नज़र आ रही हैं

 खुले बाल-फुल ऑन मेकअप में दिख रही उर्वशी ने वीडियो पोस्ट कर कैप्शन लिखा-तुम मेरे क्या हो?

उर्वशी रौतेला की ऐसी हरकत देखकर यूजर्स भड़क उठे हैं और एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल कर रहे हैं

कुछ लोग तो सवाल भी कर रहें  है की आखिर क्यों ऋषब पंत के पीछे हो और कुछ लोग मजाक भी उड़ा रहे हैं