यह फिल्म तेलुगु हॉरर फिल्म 'विरुपक्ष' की विरुपक्ष हॉरर फिल्म है

इस फिल्म को 21 अप्रैल को तेलुगु में रिलीज किया गया था 

फिल्म अभी तक लगभग 91 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई कर चुकी है

जबकि की इस फिल्म का बजट लगभग 25 करोड़ रुपये है

विरुपक्ष की कहानी एक गांव की है. गांव के लोग कुछ ऐसा करते हैं जिसकी वजह से उन्हें श्राप मिल जाता है

फिर इस घटना के लंबे समय बाद गांव में अजीबोगरीब खौफनाक घटनाएं घटने लगती हैं

और कुछ लोगों की मौत हो जाती है बस इसी गुत्थी को सुलझाने की कोशिश सांई धरम तेज करते हैं

Samyuktha

Sukumar B

Director- Karthik Dandu