पठान मूवी की गद्दी छीन लेगी साउथ की ये आने वाली फिल्में

पुष्पा , RRR और बाहुबली  जैसे ब्लॉकबस्टर फिल्में को देखने के बाद दर्शकों को फिल्मो का क्रेज़ बहुत ज़्यादा है ऐसे में साउथ की 5 फिल्में जल्दी ही रिलीज़ होने वाली है 

आदिपुरुष

ये एक आने वाली भारतीय बॉलीवुड फिल्म है, जो रामायण महाकाव्य से प्रेरित हैं ये फ़िल्म 16 जून को रिलीज़ होगी 

पुष्पा 2

इसके दूसरे पार्ट में कहानी को आगे बढ़ाया जाएगा, जिसमें देखने को मिलेगा कि गांववालों का भला करने वाले पुष्पा, ये फ़िल्म 2 दिसम्बर 2023 को सिंनेमाघरो में  रिलीज़ होगी

सालार 

सलार एक भारतीय एक्शन फिल्म है, जिसका लेखन और निर्देशन प्रशांत नील ने किया है ये फ़िल्म अक्टूबर 2023 में रिलीज़ होगी

लियो 

 लियो फिल्म विजय थलापति अपनी दमदार एक्टिंग और मनोरंजन करते नजर आने वाले है फिल्म की रिलीज डेट 19 अक्टूबर 2023 बताई गई है

देवरा

इस फिल्म 'देवरा' में जूनियर एनटीआर के साथ सैफ अली खान और जान्हवी कपूर नजर आएंगे ये फिल्म 5 अप्रैल 2024 को रिलीज़ होगी