इस फिल्म में निमाह की भूमिका निभाई है योगिता बिहानी ने। फिल्म में दिखाया गया है

कि निमाह एक ईसाई परिवार की लड़की है,जो इस्लाम कबूल कर लेती है

उसका धर्म परिवर्तन कराया गया है आतंकी संगठन आईएस के लिए। लेकिन, फिल्म के आखिर में पुलिस प्रमुख से उसका सवाल जाहिर करता है कि वह वापसी करना चाहती है

ये फिल्म सच्ची घटना केरल पर आधारित है जब उस दौरान हिंदू और क्रिश्चियन धर्म की कई सारी लड़कियां गायब हुई थी

लेकिन असल में यह आंकड़ा कितना है ये अभी भी साफ तौर से सामने नहीं आ पाया है.

ये फिल्म सच्ची घटना केरल पर आधारित है जब उस दौरान हिंदू और क्रिश्चियन धर्म की कई सारी लड़कियां गायब हुई थी

उनमें से एक छात्रा ने शादी से पहले इस्लाम कबूल किया था. रिपोर्ट में कहा गया कि उसने जब देश छोड़ा तब वह आठ महीने की गर्भवती थी.

बता दें कि तीन लड़कियों की कहानी को 32 हजार लड़कियों की कहानी बताने को लेकर द केरल स्टोरी पर काफी विवाद हो चुका है

'द केरल स्टोरी' का 40 करोड़ रुपये का बजट है।