'पठान' फिल्म देश भर में चर्चा का विषय बनी हुई है लेकिन इसके बहुत से कारण  है जिसने फिल्म को दर्शको के दिल तक पहुंचाया है

1.पठान के रिलीज़ होने से पहले ही इस फिल्म पर जमकर विवाद हुआ जिसकी वजह से ये लगातार सुर्खियों में है

2.फिल्म के पहले गाने बेशर्म रंग में दीपिका के भगवा रंग पहनें पर विवाद हुआ जिसकी वजह से लोगों के मन में इसको देखने की उत्साह थी

4. इस फिल्म का VFX बहुत ही शानदार है.जिसकी वजह से ये लोगो को बेहद पसंद आई है

5. सोशल मीडिया पर बॉयकॉट पठान ट्रेंड करने लगा. इस विवाद के चलते फिल्म को रिलीज से जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली.

6.फिल्म में शाहरुख खान के दमदार लुक लंबे बाल और जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन ने फैंस को एक्साइटेड कर दिया था

7.'पठान' YRF जैसे बड़े बैनर की फिल्म है और इसका निर्माण यश राज फिल्म्स ने किया है जो इसके फेमस होने का सबसे बड़ा कारण है

इस फिल्म में सलमान खान का कैमियो देखने को मिला है और दोनों बड़े स्टार काफी समय बाद एक साथ परदे पर नज़र आय हैं