हरियाणा के मशहूर सिंगर राजू पंजाबी का हुआ निधन,

 पिछले दस दिनों से काला पीलिया बीमारी से पीड़ित सिंगर राजू पंजाबी का सोमवार रात को निधन हो गया है

40 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली

 राजू पंजाबी का असली नाम ‘राजा कुमार’था

राजू पंजाबी शादीशुदा हैं और उन्हें तीन बेटियां हैं

राजू पंजाबी ने  ‘देसी-देसी ना बोल्या कर छोरी रे’ सॉलिड बॉडी, सैंडल, तू चीज लाजवाब जैसे कई हिट गानें गाए थे

राजू पंजाबी एक गाने के 10 से 15 लाख रुपये लेते थे

राजू पंजाबी लगभग 498 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक है