राखी ने गुपचुप शादी कर फैंस को चौंका दिया है. बुधवार को इंस्टा पर शादी की तस्वीरें, वीडियो के साथ मैरिज सर्टिफिकेट भी शेयर किया.
राखी ने 7 महीने पहले अपने बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी से निकाह किया था
राखी की शादी तो हो गई लेकिन सोशल मीडिया पर लोग उनके मजे ले रहे हैं. यूजर्स ने राखी सावंत की शादी को उनका नया ड्रामा बताया है.
लोगों को यही लग रहा है कि राखी की ये शादी लंबी नहीं टिकेगी.
कुछ यूजर उनकी शादी का मज़ाक बनाया हैं तो कुछ ने इस शादी को लव जिहाद बताया.
कुछ कह रहे हैं थोड़े दिनों बाद टूट जाएगी ये शादी, शख्स ने लिखा- 50 साल की उम्र में शादी अरे अम्मा
हमारे यहां इतनी ... इतनी उम्र की लेडीज भगवान का नाम लेती हैं, तीर्थ यात्रा करती हैं
राखी ने खुलासा किया है कि मजबूरी में उन्हें अपनी शादी दुनिया के सामने रिवील करनी पड़ी है क्योंकि उन्हें शक है
आदिल का अफेयर चल रहा है. आदिल उन्हें धोखा दे रहे हैं. राखी शादी के सभी सबूत पेश कर रही हैं
राखी ने आदिल को वरमाला पहनाते हुए शादी का वीडियो शेयर किया है
लेकिन आदिल इस शादी को मानने से इनकार कर रहे हैं. देखना होगा राखी की ये शादी किस अंजाम पर पहुंचती है.
Watch Next Video