राजा ने 130 साल पहले खोजा था एक हिल स्टेशन,यहाँ के लोगो को बहुत पसंद है ये  हिल स्टेशन

 यह हिल स्टेशन समुद्र तल से 2250 मीटर की ऊंचाई पर है बसा है 

इस खूबसूरत और छोटे-से हिल स्टेशन को किसी जमाने में पटियाला के राजा ने खोजा था.

सन 1893 में पटियाला के महाराजा भूपिंदर सिंह ने चैल हिल स्टेशन की खोज की थी.

हिमाचल प्रदेश में कई हिल स्टेशन हैं जहां देश और विदेश के टूरिस्ट सैर के लिए जाते हैं.

चाहे सर्दी हो या फिर गर्मी फिर भी हिल स्टेशनों की रौनक में कमी नहीं होती है.

इस हिल स्टेशन की सैर करने के बाद आप को मन की शांति और सुकून मिलेगा

यहां विश्व का सबसे ऊंचाई पर बना क्रिकेट ग्राउंड है जहां पोलो भी खेला जाता है

 यह क्रिकेट ग्राउंड समुद्र तल से 2444 मीटर की ऊंचाई पर बना हुआ है