सलमान खान पिता का रोल निभाने की जगह हीरो का रोल निभा रहे हैं
एक्शन सीन्स के दौरान आप बस घर जाकर सोने के बारे में ही सोचते हैं. कम से कम मेरे साथ तो यही हुआ था. थिएटर के दूसरे लोग भी उबासियां ले रहे थे
कई बेवकूफियों भरी चीजें आपको इस फिल्म में देखने को मिलेंगी. जैसे गोलियों की बौछार के बीच किरदारों का उन्हीं के सामने भागना