मौत के बाद के जीवन का खुलासा, मिला सोने का दिल,सोने की जीभ लोग हुए हैरान
मिस्र एक ऐसा देश है,जो अतीत के कई गहरे राज अपने भीतर समाए हुए है
जो समय-समय पर पुराने ताबूतों को खोलने से पता चल रहे हैं
इस बार 2300 साल पुराने एक लड़के का ताबूत खोला गया है जिसकी मौत 14-15 उम्र में हो गई थी.
ताबूत में कई चीजें मिली हैं, जिन्हें आफ्टरलाइफ की यात्रा के उद्देश्य से उसमें रखा गया था
आफ्टरलाइफ मौत के बाद के जीवन को कहते हैं
कब्र में 21 डिजाइन के 49 ताबीज मिले हैं. इसके साथ ही इसमें आफ्टरलाइफ के बाद मार्गदर्शन देने के लिए
एक सोने का मास्क, मुहं के अंदर सोने की जीभ और सीने में सोने का दिल मिला है
ये जो खोज हो रही है इसके ज़रिये वैज्ञानिक का मकसद ये पता लगाना है कि पुराने ज़माने के लोगों का स्वास्थ्य कैसा था, अंतिम संस्कार कैसे होता था
See More Story