सलमान खान की पांच वाहियात फिल्में जो साबित करती है की उन्हें एक्टिंग से ब्रेक ले लेना चाहिए 

सुपरस्टार 

एक टाइम में सलमान खान की फिल्में उनके फैन्स को काफी पसंद आया करती थी लेकिन अब ऐसा लगता है की वो दिन गायब हो गए है 

प्रेम रतन धन पायो (2015)

कुछ टाइम से सलमान खान फिल्मों को लेकर गलत चुनाव कर रहे है ये फिल्म अपने टाइम में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है 

टाइम टू ब्रेक

यह सबसे अच्छा होगा की उन्हें एक्टिंग से ब्रेक ले लेना चाहिए और किसी और फिल्म को साइन करने से पहले अपनी लेटेस्ट फिल्मों के हाल को देख लेना चाहिए 

ट्यूबलाइट (2017 )

यह फिल्म रिमेक होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही और इस फिल्म की कहानी तो कमज़ोर थी ही लेकिन सलमान की एक्टिंग भी काफी ख़राब नज़र आई 

रसे 3 (2018)

रेस 3 भारतीय हिन्दी फिल्म है जिसका निर्देशन रेमो डीसूजा इस फिल्म की कहानी भी बेकार है और इस फिल्म में सलमान की एक्टिंग भी अच्छी नहीं है 

राधे  (2021)

यह फिल्म एक योर मोस्ट वांटेड भाई प्रभु देवा द्वारा निर्देशित की गयी है इस फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत बुरा प्रर्दशन रहा  

किसी का भाई किसी की जान (2023 )

यह फ़िल्म के निर्देशक फरहाद समजी हैं सलमा खान इसकी प्रोड्यूसर हैं इस फिल्म का भी प्रर्दशन भी इतना ख़ास नहीं रहा है