दिव्या भारती की मौत के बाद भी शूटिंग सेट पर उनकी मौजूदगी को महसूस किया जाता था

5 अप्रैल 1993 में हुए एक हादसे में दिव्या की मौत हो गई, जिससे हर कोई हैरान रह गया

खूबसूरती और बेहतरीन अदाकारी से दिव्या भारती (Divya Bharti) ने सभी का दिल जीता था

दिव्या की मौत फ्लैट की खिड़की से गिरने से हुई थी। दिव्या का फ्लैट 5वीं मंजिल पर था और खिड़की में ग्रिल नहीं थी

दिव्या की मौत ने पूरी इंडस्ट्री को हिला किया, किसी ने इसे एक्सीडेंट कहा तो किसी ने साजिश

दिव्या को गुस्सा बहुत आता था और गुस्से में वो खुद को ही नुकसान पहुंचाती थीं उन्होंने खुद को सिगरेट से जलाना शुरू कर दिया था।

 फिल्म 'राधा का संगम' के दौरान किसी बात से परेशान होकर उन्होंने अपनी कलाई काट ली थी।

फिल्म लाडला में पहले दिव्या थीं, लेकिन उनके बाद ये रोल श्रीदेवी को मिला। एक सीन के दौरान जिस डायलॉग पर दिव्या अटक रही थीं 

श्रीदेवी भी उन्ही डायलॉग पर अटक गई थी ये देख सभी डर गए थे। इसके बाद सेट पर पूजा पाठ हुई और फिल्म का शूट आगे बढ़ा।