Bhola Teaser 2 Release
अजय ने अपने ट्वीटर अकाउंट से 'भोला' फिल्म के दूसरे टीजर की घोषणा की है
इस फिल्म में अजय के एक्शन, एडवेंचर और इमोशन देखने को मिलने वाला है
फिल्म में भोला की दुनिया को और करीब से जानने का मौका मिलेगा
फिल्म में अजय के साथ तब्बू की जुगलबंदी भी देखने को मिलेगी
अजय एक अनोखे लुक में जेल के अंदर भागवत गीता पढ़ते नजर आ रहे हैं
अजय देवगन की भोला साउथ फिल्म की ब्लॉकबस्टर कैथी की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है.
अजय फिल्म में न केवल एक्टिंग कर रहे हैं, बल्कि इसके डायरेक्शन और प्रॉडक्शन भी कर रहे हैं
फिल्म इस साल 30 मार्च में सिनेमाघरों पर रिलीज होगी
Watch Next Video