पॉपुलर यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दो बीवियों पायल और कृतिका को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. 

अरमान ने 2011 में पहली पत्नी पायल मलिक के साथ अरेंज मैरिज की और बाद में पायल की जिगरी दोस्त कृतिका से लव मैरिज कर ली.

अरमान को पहली पत्नी से एक बेटा भी है, फिर भी उन्होंने परिवार वालों के खिलाफ जाकर कृतिका से शादी की.

 अरमान मलिक का नाम सुनकर हर किसी को लगता है कि ये मुस्लिम है, लेकिन सच कुछ और ही है.

अरमान का असली नाम संदीप है और वो हिंदू परिवार से ताल्लुक रखते हैं. दूसरी शादी करने के लिए उन्होंने अपना इस्लाम धर्म बदल लिया

 हमारा कानून और न ही हिंदू धर्म इस बात की इजाजत देता है कि पहली पत्नी होने के बावजूद कोई शख्स दूसरी शादी करे.

अरमान ने बिना तलाक लिए कृतिका से शादी की थी, जिससे पायल को गहरा सदमा लगा

पायल के परिवार वाले उनको अपने साथ घर ले गए और फ़ोन भी छीन लिया एक टाइम ऐसा भी आया जब अरमान ने सुसाइड करने की कोशिश की, 

अरमान पर अपने ही घर में काम करने वाली महिला के साथ छेड़-छाड़ का केस दर्ज हो चुका है

अभी हाल ही में अरमान ने अपने घर में गोदभराई की रस्म का आयोजन किया. बेबी शॉवर की खूबसूरत तस्वीरें भी वायरल की थी. 

अभी एक वीडियो भी सामने आया था जब अरमान मालिक अपनी बीवियों को थप्पड़ मार रहे थे बाबी शावर से पहले 

लेकिन बाद में बताया की ये एक प्रेंक वीडियो है