मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की फिल्मों का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है।

इस प्रोडक्शन हाउस की 31वीं फिल्म 'एंट मैन एंड द वास्प: क्वांटोमेनिया' शुक्रवार 17 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है

पहले दिन 'एंट मैन एंड द वास्प: क्वांटोमेनिया' को दर्शकों से जबर्दस्त रिस्पांस मिला

दोनों दिन के कलेक्शन मिलाकर यह फिल्म भारत में अब तक कुल 27.50 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है

भारत में पहले दिन मूवी ने कुल 9 करोड़ रुपये का बिजनेस किया, 

दूसरे दिन सभी भाषाओं में 10 करोड़ रुपये का शानदार बिजनेस किया।

रविवार को कमाई  8.00 करोड़ रुपये हो गई

बता दें कि 'एंट मैन-3' में पॉल रुड और इवांगेलिन लिली मुख्य भूमिका में हैं