72 Hoorain:Teaser क्या ये फिल्म 72 हूरें का सच दुनिया के सामने उजागर करना चाहती है
आने वाली फिल्म '72 हूरें' जबर्दस्त चर्चा में है। इस फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है
सोशल मीडिया पर इसका जमकर विरोध हो रहा है। लोग इसे बैन करने की मांग कर रहे हैं
इस टीज़र में दिखाया गया है की कैसे लोगो को गुमराह करके उनको 72 हूरों का सपना दिखा के उनको आतंकवादी बनाया जाता है
उनसे जिहाद के नाम पर गलत कार्य जाते है
ये फिल्म 7 जुलाई को रिलीज़ होगी
टीज़र की शुरुवात में ज़िक्र होता है Osama Bin Laden,Ajmal Kasab
Masood Azhar Hafiz Saeed Sadiq Saeed का ज़िक्र होता है
इस फिल्म के डायरेक्टर संजय पूरन सिंह है
डायरेक्टर का कहना है की हम देश में घटित हो रहीं दिल दहला देने वाली वास्तविकताओं से लोगों को रुबरू कराएं