Date of Application for Repository of Vacancy in UPSSSC
Recruitment in UPSSSC: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरीयो का भंडार खुल चूका है आने वाले कुछ ही दिनों में हजारो की तादात में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन आने वाले है, जिनमे से कुछ भर्तियों के लिए नोर्टीफिकेशन भी जारी हो चूका है, जैसा कि आप जानते है जब भी उत्तर प्रदेश या फिर देश में भर्ती आती है हम तुरंत उसकी सुचना अपने पेज के माध्यम से आप तक पहुंचाते है और उसको ध्यान से पढ़कर आवेदन करते हैं| Jobs Recruitment in UPSSSC,
UPSSSC में 18000 पदों पर भर्ती
जी हाँ आपको बता दे उत्तर प्रदेश में में UPSSSC 18 हजार पदों की भर्ती के लिए परीक्षा भी कराने वाला है|
1st- एडब्ल्यूओ /टीपीओ दोनों की भर्ती के लिए 29 जुलाई 2022 तक आवेदन लिए जायेंगे तथा इन दोनों की परीक्षा अक्टूबर में ही होगी|
2nd- जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, ट्रांसलेटर, और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर के आवेदन भी 20 जुलाई से शुरू होंगे और 4 अगस्त तक ये आवेदन भरे जायेंगे, और इनकी परीक्षा भी अक्टूबर में ही होगी|
SSC application form end exam date
1st – दिल्ली पुलिस और सेंट्रल आमर्ड पुलिस फ़ोर्स (CAPF) में इंस्पेक्टर के रिक्त पदों की भर्ती के लिए आवेदन 10 अगस्त से शुरू हो जायेंगे जिनकी अंतिम तिथि 30 अगस्त रहेगी|
2nd – जूनियर इंजीनियर सिविल, और मैकेनिकल इलेक्ट्रॉनिक भर्ती के लिए आवेदन भी 12 अगस्त से प्रारम्भ हो जायेंगे जबकि स्टेनोग्राफर ग्रेड C & D की भर्ती के लिए 20 अगस्त से शुरू हो जायेंगे|
3rd – सीजीएल 2022 एसएससी की बहुत ही बड़ी परीक्षा होती है जो स्नातक स्तर पर होती है CGL की भर्ती के लिए आवेदन 10 सितम्बर से शुरू हो जायेंगे, जो की अक्टूबर तक आवेदन होंगे और परीक्षा को दिसम्बर 2022 में या फिर 2023 में होगी|
Recruitment for Child Development in UPSSSC
UPSSSC उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग में मुख्य सेविका के 2693 पदों भर्ती के लिए आवेदन जारी कर दिए है जो की 3 अगस्त से लेकर 24 अगस्त तक भरे जायेंगे| यह पद केवल महिलाओं के लिए है| UPSSSC के नोर्टीफिकेशन सचिव अवनीश सक्सेना द्वारा जारी किये जाते है|
Note- अन्य भर्तियों और उनसे जुडी परीक्षा, आवेदन तिथि आदि के बारे में जानने के लिए हमारे पेज से जुड़े रहिये|
इसे भी पढ़े : अजय देवगन की नई फिल्म ‘Bholaa Movie ‘ तमिल की ब्लॉकबस्टर फिल्म कैथी की रीमेक है?
इसे भी पढ़े : UPSSSC PET Exam 2022 की जरुरी जानकारी वारना नहीं दे पाएंगे PET की परीक्षा
इसे भी पढ़े : Monsoon Special Tour बारिश के मौसम में घूमने के लिए बेस्ट हिल स्टेशन