उत्तराखण्ड घूमने का टूर ऐसे करे बिना किसी भीड़ का सामना किये
आज कल गर्मियों का मौसम है और स्कूलों की छुट्टिया भी स्ट्रेट हो चुकी है। इस लिए हर कोई पहाड़ो की और घूमने जा रहा है जिसकी वजह से केदारनाथ धाम तीर्थ में ही नहीं पुरे उत्तराखंड के टूरिस्ट वाले स्थानों पर भीड़ लगी हुई है जिसकी वजह से लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पद रहा है। इसी के चलते हम आपको बताएंगे की आप उत्तराखंड में और भी ऐसी जगह है,जहाँ जाकर आनंद ले सकते है और भीड़ भी कम होती है। आपके सामने 10 ऐसी जगह बताएंगे जिनमे से आप अपने समय, और सामर्थ्य के अनुसार भी घूम सकते है।
1. कोटद्वार
कोटद्वार गढ़वाल जिले में पड़ता है और ये पहाड़ की जड़ में स्थित है। यहां पर आपको हनुमान जी का सबसे बड़ा मंदिर देखने को मिलता है, और कर्ण ऋषि आश्रम भी यही है जहाँ शकुंतला ने भरत को जन्म दिया था और एक बात बहुत ही खास है यहाँ की हिंदुस्तान की सबसे ज्यादा खूबसूरती देखने को यही मिलती है।
2. लैंसडाउन
लैंसडाउन एक खूब सूरत पहाड़ी इलाका है जिसका सौंदर्य करण अंग्रेजो द्वारा किया गया था यह उत्तराखंड के पौड़ी जिले में पड़ता है।यहां पर जंगल सफारी भी होती है,, तथा और भी अन्य देखने की और सूर्य उदय-अस्त होने का सुंदर नजारा देख सकते है और यहाँ के तापमान की बात करे तो जब दिल्ली में 24 होता है तो लैंसडाउन का तापमान 21 होता है।
3. पौड़ी गढ़वाल
पौड़ी गढ़वाल घूमने के लिए बहुत ही अच्छा शहर है जो की पहाड़ी के ऊपर बसा हुआ है और ये लैंसडाउन से 80 km ऊपर है यंहा पर एडवंचर लोक्शन भी है और शहर की अपनी ही एक खूबसूरती है।
4. चोपता
चोपता भी घूमने का उत्तराखंड का मशहूर पर्यटक स्थल जो की पौड़ी सहर से ही ऊपर 173 km की दूरी पर स्थित है। यहाँ भगवन शिव का सबसे ऊँचा मंदिर है जिसके लिए आपको 4 km पैदल चलकर जाना होता है।
5. ऋषिकेश
ऋषिकेश का नाम सुनकर आप सोच रहे होंगे ऋषिकेश में ऐसा क्या है परन्तु आज हम आपको बताएंगे की कैसे आप किन किन जगह का लुप्त उठा सकते है।ऋषिकेश में 3 झूले है राम झूला,लक्ष्मण झूला, सीता झूला, है गीता भवन, परमार्थ निकेतन, 84 कुटिया राजाजी पार्क के अंदर, राफ्टिग होती है, बंगगी जंपिंग, आदि घूमने के स्थान है जिनका लुप्त आप उठा सकते है।
इसे भी देखे : 5 Best Branded Beers in India
विशेष
ये 5 दिन का टूर है जो की भीड़ से दूर पहाडो का मजे ले सके और यंहा कोटद्वार से स्ट्रेट करे और घूमकर ऋषिकेश में समाप्त कर सकते है।