सचिवालय में खाली पदों की भर्ती का जोरदार धमाका
आज कल सरकारी नौकरीयो की भरमार हो रही है अधिकतर सभी विभागों में किसी ना किसी पोस्ट के लिए कोई ना कोई वैकंसी निकलती ही जा रही है| क्योकि कुछ समय से सरकारी विभागों में बहुत ही काम भर्ती हुई है जिसके चलते कुछ विभागों को प्राइवेट कर दिया गया है परन्तु कुछ विभागो के काम की दशा को देखते हुए उनमे काम करने के लिए सविदा पर भी कर्मचारी रख लिए गए है|
सचिवालय में कितने पद खाली है?
सरकारी विभागों के रिक्त पदों के लिए जो भर्ती आती है हम आपको तुरंत सुचना पहुंचाने के लिए पोस्ट तैयार करते है, आज हम आपको सचिवालय प्रशासन और राजस्व विभाग के 13000 रिक्त पदों की भर्ती के लिए युवाओ को अवसर मिलने वाला है| क्योकि मुख्य मंत्री द्वारा राज्य के अंतर्गत आने वाले सभी रिक्त पदों पर भर्ती की जाये और युवाओ को रोजगार दिया जाये ऐसी घोषणा की जा चुकी है\
राजस्व विभाग में कितने पद खाली है?
आपको बता दे मुख्यमंत्री से लेकर सभी मंत्री सचिवालय में ही बैठते है जिसके चलते वह कामकाजी में बड़ी मुस्किले आ रही है जिसके चलते कर्मिको के लिए लिए 8535 पदों की स्वीकृति मिल चुकी है|
इसे भी पढ़े : UPSSSC के द्वारा 24 हजार पदों की भर्ती का धमाका
इसी प्रकार राजस्व विभाग भी कामकाज की प्रकिया से जूझ रहा है सरकार द्वारा निकाली गए योजनाओ का सही काम नहीं हो पा रहा है जिसके चलते 12 हजार से ऊपर भर्तीया होगी|
- NAIB तहसीलदार – 602 पद
- राजस्व निरक्षक – 1500 पद
- राजस्व लेखपाल – 10000 पद
NOTE – सरकारी नौकरी और उनके Exam Date को जानने के लिए हमसे जुड़े रहिये ताकि हम आप तक जानकारी पंहुचा सके, तथा सरकार से मिलने वाली सुविधाओं से भी आपको अवगत करा सके|