खुशखबरी 12th पास के लिए SBI बैंक में 7000 पदों के लिए क्लर्क की भर्ती
सरकारी नौकरी मिलना आज के समय में बहुत ही बड़ी शौगात है ऐसे में अगर आपको SBI बाइक के अंदर नौकरी करने का मौका मिल जाये तो क्या बात है, दोस्तों आपको बता दे जब से कोरोना आया है आर्थिक मंदी, और बेरोजगारी बढ़ी है ऐसे में SBI अपने यंहा वैकेंसी निकालकर बेरोजगारों को राहत प्रदान की है, सभी जानते है की SBI बैक अपने कर्मचारियों को अच्छी सुविधा प्रदान करना है तथा सेलरी और छुट्टी का भी विशेष ध्यान रखते है
स्टेट बैक ऑफ़ इंडिया में क्लर्क और PO दोनों की भर्ती आने वाली है क्योकि आपको बता दे ये भर्ती साल में एक बार हर साल आती है परन्तु इसमें कुछ ही बच्चो का सेलेक्शन होता है इसके लिए कुछ जरुरी मुख्य बिंदु है जिन पर आपको विशेष ध्यान देना चाहिए
SBI क्लर्क की परीक्षा की पिछली परीक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ विशेष पॉइंट पर ध्यान देना बहुत ही खास है
शैक्षिक योग्यता : कम से कम स्नातक पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्व्विधालय, या केन्द्र सरकार से मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता प्राप्त की हुई हो, अगर कोई अंतिम सेमस्टर में है या Last Year है तो वो भी apply कर सकता / सकती है
आयु सीमा : न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए
फार्म को भरने वाले बहुत से उम्मीदवार सही से जानकारी ना मिलने पर बाद में कठिनाइयों का सामना करते है इस लिए जानकारी को धन से पढ़े SBI क्लर्क भर्ती के तीन चरण होंगे
चरण – 1 प्रारम्भिक परीक्षा
चरण – 2 मुख्य परीक्षा
चरण – 3 चुनी गई भाषा का परीक्षण
Negative Marking : ¼ (नेगेटिव मार्किंग में अगर आपके 4 उत्तर गलत दिए गए तो एक सही उत्तर के मार्क्स काट दिए जायेगे)
इसे भी पढ़े : फ्री स्कूटी अपने घर कैसे मंगवाए ? What is Free Scooty Yojana ?
विशेष : आप सभी जरूरी निर्देश पढ़ने के बाद SBI की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ही अपना फार्म भरे और शेष सभी नोटिफिकेशन को पढ़े