अब बैंक से बिना गारंटी के लोन लेना हुआ आसान, बस आपको लाने है ये डॉक्यूमेंट
कभी-कभी हमारे जीवन में ऐसे भी पल आते है, जब हमें पैसों की शख्त आवश्यकता होती है | ऐसे में हम अपनें किसी मित्र, नजदीकी रिश्तेदार या फिर अपनें पारिवारिक जनों के पास जाते है, जो कि इस विकट घड़ी में हमारी मदद कर सके | ऐसी गंभीर परिस्थितियों में अगर इनमें से यदि कोई भी आपकी मदद नहीं करता है, तो उस वक्त आपके लिए और भी मुश्किल हो जाता है | ऐसे में आप बैंक से पर्सनल लोन (Personal Loan) को ले सकते है, जो आपकी संकट की स्थिति में धन प्राप्त करनें का एक अच्छा option है |
हालाँकि आज के आधुनिक युग में आपने ऐसे कई एडवर्टाइजमेंट देखनें को मिल जाते है, जो बहुत ही कम इंटरेस्ट रेट पर आपको Personal Loan उपलब्ध कराते है | बीएस जरूरी है कि बैंक से Personal Loan कैसे ले, इससे संबधित पूरी जानकारी कहा से ले, और साथ ही Personal Loan लेने पर ब्याज दर, तथा पात्रता और लोन लेने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स के बारें में पूरी जानकारी हमारी इस पोस्ट के द्वारा दी जा रही है |
Personal Loan kya hai ?
सबसे खास बात यह है कि इस प्रकार के Personal Loan के अंतर्गत मिलने वाली धनराशि को आप स्वेच्छा से किसी भी उद्देश्य की पूर्ति के लिए आप इसका प्रयोग कर सकते है | जबकि Personal Loan को छोड़कर किसी और अन्य ऋण में ऐसा नही होता है, उनके Loan जिस उद्देश्य के लिए लिया गया है, उसको पूरा करना अनिवार्य होता है| Personal Loan के अंतर्गत प्राप्त धनराशि का प्रयोग आप अपने गृह निर्माण, शादी, बच्चों की पढ़ाई, घरेलू उपकरणों की खरीद तथा चिकित्सा आदि के लिए आराम से खर्च कर सकते है |
Personal Loan ka Option Choose kyo kre ?
बैंक और वित्तीय संस्थानों द्वारा अनेको प्रकार के लोन प्रदान किये जाते है परन्तु Personal Loan इन सभी प्रकार के लोन की तुलना में अधिक फायदेमंद होता है | सबसे खास बात तो यह है, कि Personal Loan के लिए अप्रूवल मात्र 2 से 3 दिनों में मिल जाता है, इसके साथ ही आप अपनी मर्जी से सुविधा के अनुसार छोटी से छोटी किश्त बनवा सकते है |
where use Personal Loan ?
Personal Loan को आप अपने किस उद्देश्य की पूर्ति के लिए ले रहे है, इससे बैंक का कोई मतलब वास्ता नहीं होता है | कहनें का आशय आप इस Loan के माध्यम से आपको मिलनें वाली धनराशि को आप अपनें किसी भी निजी कार्य के लिए आसानी से खर्च कर सकते है | बैंक आपसे इस सम्बन्ध में कभी भी किसी प्रकार की कोई जानकारी नही पूछता है |
No Guarantor for Personal Loan
बैंक द्वारा लोन लेने के लिए एक या दो गारंटर की जरूर आवश्यकता होती है, जो कोई भी संपत्ति हो या फिर व्यक्ति हो सकता है | दरअसल बैंक द्वारा गारंटर के मध्यम से इस बात की पुष्टि होती है, कि अगर Loan लेने वाला व्यक्ति ऋण को वापस नहीं कर पाता है तो फिर बैंक गारंटर से अपने उस पैसे की वसूली करती है | लेकिन आपको Personal Loan लेते समय कोई गारंटर या गारंटी के रूप में किसी प्रकार की वस्तु या संपत्ति रखनें की ज़रूरत नहीं होती है।
Document for Personal Loan
Personal Loan के अलावा अन्य सभी प्रकार के ऋण लेने में आपको अनेक प्रकार के डाक्यूमेंट्स जमा करनें की जरूरत पड़ती है | जबकि Personal Loan में आपको लिमिटेड डाक्यूमेंट्स ही जमा करने होते है अर्थात कहे तो Personal Loan में कागजी कार्यवाही अधिक नहीं करनी होती है |
बैंक से Personal Loan लेने के लिए आपको कुछ दस्तावेजो को ही जमा करना होता है, जो इस प्रकार है-
- Proof of Identity (Aadhar, Passport, Driving Licence, PAN Card)
- Proof of Residence (Aadhar Card, Passport, Residential Certificate)
- Proof of Income
- passport size photo
- mobile number
Terms & Eligibility for Personal Loan
बैंकों द्वारा Personal Loan पर भी कुछ नियम व शर्तों का पालन करना होता है | इसमें सबसे पहले बैंक ग्राहक की आय, साथ ही एम्प्लॉयमेंट हिस्ट्री और ऋण वापस करनें की क्षमता का आकलन भी बैंक मेनेजर द्वारा किया जाता है | इन सभी पहलुओं पर विभिन्न प्रकार से समीक्षा करनें के बाद ही Loan अप्रूव किया जाता है | Personal Loan लेने के लिए पात्रता इस प्रकार है-
- Applicant को भारतीय नागरिक होना आवश्यक है |
- Personal Loan लेने वाले व्यक्ति की आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष के मध्य होनी चाहिए |
- आप किसी प्राइवेट संस्था में नौकरी करते है तो आपका मासिक सेलरी 15 हजार रुपये से कम नहीं होनी चाहिए |
- अगर आप एक बिजनेसमैन है, तो आपकी मंथली इनकम 18 हजार रुपये से कम नहीं होनी चाहिए |
- Applicant के पास कम से कम 1 वर्ष का कार्य का अनुभव भी होना आवश्यक है |
यदि आप Personal Loan के लिए Offline माध्यम से आवेदन करना चाहते है, तो इसके लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है–
- सबसे पहले आपको जाकर सम्बंधित ब्रांच में विजिट कर शाखा प्रबंधक से लोन लेने के सम्बन्ध में बात करनी चाहिए |
- ब्रांच मेनेजर द्वारा आपके रोजगार, निवास, मासिक आय तथा और भी अन्य जानकारी प्राप्त करेंगे |
- ब्रांच मेनेजर के अगर आपसे सहमत हुआ तो वह आपको लोन लेने हेतु एक एप्लीकेशन फॉर्म देंगे |
- इस लोन एप्लीकेशन फॉर्म कोआपको भरना होगा उसके पश्चात आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज संलग्न कर बैंक में जमा करना होगा |
- इसके बाद फिर बैंक कर्मचारियों द्वारा आपके निवास, आय और दस्तावेजों का वेरिफिकेशन भी किया जायेगा |
- वेरिफिकेशन के दौरान अगर आपके द्वारा दी गयी जानकारी और दस्तावेज सही पाये गए तो वह अपनी रिपोर्ट बैंक मेनेजर के समक्ष प्रस्तुत करेंगे |
- इसके पश्चात बैंक मैनेजर द्वारा आपकी loan file को ऋण देने के लिए अप्रूव कर दिया जायेगा फिर आपके बैंक अकाउंट में लोंन की धनराशि ट्रान्सफर कर दी जाएगी|
Personal Loan के लिए आप online या offline दोनों माध्यम से आवेदन कर सकते है|
इसे भी पढ़े : क्यों जिंदगी भर पत्नियां अपने पति से छिपाती है ये बाते
इसे भी पढ़े : इन 10 जगह को Google Maps पर देखना क्यों मना है ?
इसे भी पढ़े : Hill Station: Kanatal Tour पर जाना लाइफ का सबसे बड़ा एडवेंचर होगा आपके लिए