घर बैठे ऑनलाइन बचत खाता कैसे खोले?
अगर आप बैंक की लाइन में लगाना नहीं चाहते और घर बैठे ही बैंक में अपना बचत खाता यानि ऑनलाइन अकाउंट खोलना चाहते है तो आप हमारे इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़े जिससे आप आसानी से घर बैठे अपने कंप्यूटर या मोबाइल से अपना खाता खोल सकते है
अगर आप भी अपना बचत खाता खोलना चाह रहे लेकिन बैंक बांच नहीं जा सकते तो चिंता करने की जरूरत नहीं है, अब बैंक घर बैठे ही आपका Online Saving Account खोलने की सुविधा देते हैं. आज हम आपको इसी बारे में जरूरी जानकारी देने जा रहे. कि कौन सा बैंक सेविंग्स अकाउंट पर कितना ब्याज दे रहे हैं, और किन डॉक्युमेंट्स की जरूरत होगी आपको, किन बातों के बारे में जानना चाहिए.
कौन सा Online Saving Account सबसे बेस्ट है?
बेस्ट ऑनलाइन बचत खाता इस बात पर निर्भर करता है कि आपकी जरूरत क्या है. इसमें बैलेंस कम होने पर ज्यादा ब्याज दर हो, आपको ध्यान रखना होगा कि बैंक की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से ही अप्लाई करें,Saving Account खोलने से पहले एक बार बैंक की वेबसाइट पर जाएं. Saving Account खोलने से पहले बैंकों द्वारा इसपर मिलने वाले ब्याज के बारे में जान लीजिए.
Read More – Credit Card कैसे बनवाये ? credit card kaise banta hai in hindi
किस बैंक की क्या ब्याज दर है ?
- SBI – 2.75%
- Yes Bank – 4% to 5.50%
- PNB – 3% to 3.50%
- H.D.F.C. – 3% to 3.50%
- ICICI Bank – 3% to 3.50%
- Bank of Baroda – 2.75% to 3.20%
- Indian Bank – 3.50% to 3.75%
- India Post Office – 4%
ऑनलइन खाता खोलने की स्टार्टिंग
- अब आपको बचत खाता खोलने के लिए ऑनलाइन प्रोसेस को शुरू कीजिए,.
- इस प्रोसेस में Application फॉर्म में आपको सभी जरूरी जानकारी देनी होगी.
- Application से पहले आपको Aadhar Card, Pan Card, Voter Id, आदि डॉक्युमेंट्स को पहले से ही तैयार रखना चाहिए.
- एक बार जब आप ये Document ऑनलाइन माध्यम से सबमिट कर देंगे,
- फिर आपके द्वारा दिया गया सभी डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन प्रोसेस में ठीक पाया जाता है तो इसे अप्रुव कर दिया जाएगा. सभी 3 से 5 दिनों के अंदर आपका Saving Account एक्टिवेट कर दिया जाएगा.
फिर आपको अपने की KYC करानी होगी जिसके लिए आपके पास 2 तरीके है आपके पास आधार नंबर और पैन नंबर होना चाहिए. या फिर सरकारी और प्राइवेट बैंक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए KYC डॉक्युमेंट्स वेरिफाई कर अकाउंट खोलने की सुविधा देते हैं. इस प्रकार Online Saving Account खोलने में समय और खर्च की बचत होती है.
क्या Online Saving Account खोलना सुरक्षित है?
दोस्तों आपके दिमाग में एक प्रश्न होगा की क्या Online Account (ऑनलाइन सेविंग्स बैंक अकाउंट ) खोलना सुरक्षित होगा ? जी हां हम आपको बता देते है सुरक्षित है ये तो बैंक भी कहते है बस आपको कुछ सावधानी बर्तनी है जो आपने हमारी दूसरी पोस्ट में देखा होगा, सभी बैंक और केंद्र सरकार इस प्रोसेस को बेहतर सुरक्षा प्रदान कर रहे है
Online fraud: बैंक खाते से Online चोरी करने वालो से कैसे बच सकते है? | Online fraud se kaise bache?
2 Comments on “Open Online Saving Account – घर बैठे ऑनलाइन बचत खाता कैसे खोले?”