बैंक खाते से Online चोरी करने वालो से कैसे बच सकते है आप?
अगर आप इन बातो का ध्यान नहीं रखेंगे तो आपका बैंक अकाउंट Online चोरी से खतरे में हो सकता है, कोरोना काल में ऑनलाइन फ्रॉड तेजी से बढ़े हैं। अलग-अलग तरीकों से लोगों को चूना लगाया जा रहा है। OTP, QR कोड, मैसेज और मेल(mail) आनलाइन चोरों के हथियार बन गए हैं। आज हम सबसे पहले जान लेते हैं कि ऑनलाइन चोरों के नए हथियार क्या-क्या हैं।
1. OTP फ्रॉड
इसमें चोरों को पहले से कार्ड नंबर पता होता है। ये फ्रॉड क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड के जरिए होता है। इसमें ऑनलाइन ट्रांजैक्शन से आपके पास OTP आता है फिर आपसे फोन पर घुमा फिराकर बात करके फंसाया जाता है। बातों-बातों में OTP पूछकर ट्रांजैक्शन होता है।
उदाहरण(Example)
आप बैंक के बहुत ही अच्छे ग्राहक है आपके बैंक के अकाउंट में 10 लाख का इनाम डालना है वारना वो वापस चला जायेगा इसके लिए आप हमे एक otp बताना होगा तभी आपके खाते में पैसे आएंगे.
2. मैसेज फॉरवर्ड ऐप
मैसेज फॉरवर्ड ऐप से भी धोखाधड़ी होती है। ऐप चुपके से आपके फोन पर भेज दिया जाता है कोई भी लालच देकर फिर आप उसको डावनलोड (download) कर लेते हो उसके बाद otp आपके पास ना आकर चोरो के पास जाता है और आपकी तिजोरी खली हो जाती है में डाला जाता है। ऐप आपके सभी मैसेज फॉरवर्ड करता है। इसमें आपको पता लगे बिना transaction (ट्रांजैक्शन) होता है.
3. SMS फ्रॉड
इस तरह के मैसेज में ज्यादा लालच/बहुत डर वाली बात होती है। इन दिनों वैक्सीनेशन से जुड़े SMS आते रहते हैं। ऐसे मैसेज के साथ एक लिंक जुड़ा होता है। लिंक के जरिए निजी आपकी जानकारी मांगी जाती है। जिसमे बैंक डिटेल की भी जानकारी का हिस्सा होता है। डिटेल भरते ही खाते से चोरी हो जाती है।
4. फोन कॉल फ्रॉड
आपसे बैंक कर्मचारी बन कर बात की जाएगी, लालच और डर वाली बातों से गुमराह किया जाता है। बातों-बातों में आपसे अहम/निजी जानकारी ली जाती है। बैंक के ATM कार्ड डिटेल लेकर फ्रॉड होता है। OTP पूछने के लिए भी CALL आते हैं।
5. QR कोड से लूट
ये ऑनलाइन खरीद-बिक्री से जुड़ा फर्जीवाड़ा है। OLX से ऐसी धोखाधड़ी के कई मामले मिले हैं। ऑनलाइन पुराना सामान बेचने वाले इसके शिकार बने हैं। इसमें नकली खरीदार बनकर QR कोड भेजा जाता है। एडवांस पैसे देने का लालच दिया जाता है। QR कोड स्कैन करते ही पैसे कटते हैं।
इसे भी पढ़े: सौरमंडल में कितने ग्रह है ?
ध्यान रखने योग्य सावधानिया-
किसी को भी फोन पर अपनी पर्सनल जानकारी न दें। अपनी बैंक details देने से हर हाल में बचें। आपको पता होना चाहिए बैंक कर्मचारी ऐसी जानकारी नहीं मांगते हैं।
1. लालच में न आएं
लॉटरी, सट्टा, रिचार्ज, इनाम जैसे call/SMS पर भरोसा न करें। लालच देने वाले मैसेज को Delete करें तो बेहतर। Online मनी ट्रांसफर के चक्कर में न पड़ें। कैशबैक, Reward points के झांसे में न आएं।
2. इस पर ध्यान दें
गूगल से किसी का Customer Care नंबर न निकालें। कंपनी की साइट से Customer Care नंबर देखें। कस्टमर Customer Care हमेशा 1800 से शुरु होगा। Customer Care के नाम पर मोबाइल नंबर से सावधान रहें।
3. ऑनलाइन शॉपिंग ध्यान से
कभी भी किसी अनजान साइट से शॉपिंग न करें। कभी भी कार्ड डिटेल साइट पर Save न करें। बहुत सस्ते सामान के लालच के झांसे में न आएं।
4. पुराना सामान ध्यान से बेचें
पुराना सामान बेचने वाली साइट पर सावधान रहें। सामान बेचते वक्त कई फर्जी लोग कॉल करेंगे। आपकी बताई कीमत को तुरंत मान लिया जाएगा। QR कोड से एडवांस पेमेंट का झांसा दिया जाएगा। कभी भी QR कोड से पैसे न लें।
5. सावाधान ये किसी को न बताएं
फोन पर debit card, credit card नंबर शेयर न करें। OTP/CVV/PIN/UPI किसी को भी नहीं बताना चाहिए.
6. बाहर रखें ध्यान
अपना क्रेडिट/डेबिट कार्ड सामने स्वाइप कराएं। छोटे ट्रांजैक्शन के लिए कार्ड टैप करें। किसी और से ATM ट्रांजैक्शन न करवाएं।
शिकंजे की तैयारी
सरकार Online fraud पर शिकंजा कस रही है। डिजिटल इंटेलीजेंस यूनिट (DIU) लाने की तैयारी में लगे है। आईटी मंत्रालय इस योजना पर काम कर रहा है। डिजिटल इंटेलीजेंस यूनिट पुलिस, cyber cell, बैंक के साथ मिलकर काम करेगी। DIU पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर करेगी। Telcom ऑपरेटर भी जांच में साथ आएंगे।
मित्रो आपकी और आपकी सम्पत्ति की सुरक्षा आपको स्वयं ही करनी है हम जहाँ तक होगा आपको उचित जानकारी देते रहेंगे बस आप हमसे जुड़े रहना.
6 Comments on “Online fraud: बैंक खाते से Online चोरी करने वालो से कैसे बच सकते है? | Online fraud se kaise bache?”