5 सेकेण्ड में साफ हो सकता है आपका बैंक अकाउंट, फोन से तुरंत डिलीट कर दे ये चार एप

5 सेकेण्ड में साफ हो सकता है आपका बैंक अकाउंट, फोन से तुरंत डिलीट कर दे ये चार एप

5 सेकेण्ड में साफ हो सकता है आपका बैंक अकाउंट, फोन से तुरंत डिलीट कर दे ये चार एप 

आज कल हर कोई मोबाइल रखता है और उसके साथ ही ऑनलाइन बैंकिंग, UPI जैसे Phone-Pe, Google-Pay, या अन्य कोई भी बैंकिंग कार्य वाली App चलाते है, तो आपका का बैंक खाता कभी भी खाली हो सकता है| अगर अपने ये सावधानी नहीं रखी| क्योकि आज कल ऑनलाइन चोरी की घटना बहुत ज्यादा आ रही है कुछ लोग तो चोरो का शिकार होने के बाद खुद को मुर्ख मान लेते है और उसके बाद किसी के आगे जिकर भी नहीं करते कि आखिर उनके साथ क्या हुआ है?

इसी के चलते हम आपको चोरो के चंगुल से बचाने के लिए ये पोस्ट तैयार कर रहे है, जिससे आप पहले ही ये सावधानी रख सके और अपने बैंक बैलेन्स को बचा सके| 

ऑनलाइन चोरी व ठगो से बचने के लिए ये App अपने मोबाइल में कभी ना रखे| 

1. फ्री वाली एन्टी वायरस 

अगर आप भी मुफ्त एंटी वायरस वाली एप्प रखते है तो उसको तुरंत डिलीट कर दीजिये| क्योकि आपके मोबाइल की सारी डिटेल मोबाइल हैकर के पास चली जाती है वे उन्ही लोगो को टारगेट करते है जिनके पास बैंक बॅलन्स हो और जो बाद में ज्यादा परेशानी न पैदा करे|  

2. फ़्लैश लाइट एप्प 

अधिकतर लोग अपने मोबाइल के ज्यादा फिचर्स की वजह से फ़्लैश लाइट एप्प डाऊनलोड कर लेते है, जिससे उनकी निजी जानकारी ठगो के पास पहुँच जाती है और फिर चोरो को ऑनलाइन चोरी करने का रास्ता मिल जाता है |

3. Keyboard App 

मोबाइल में मिलने वाले नार्मल Keyboard App के अलावा भी अन्य कीबोर्ड एप्प डाऊनलोड कर लेते है | पर ये App आपके बैंक खाते की सारी डिटेल चोरो तक आसानी से पहुंच जाती है| 

4. Cleaner App

मोबाइल की स्पीड बढ़ाने के लिए लोग मोबाइल में क्लीनर Apps डाउनलोड कर लेते है क्योकि ये App पहले ही आप आपके फोन से सम्बंधित कुछ जानकारी पूछता है जो आपके लिए हानिकारक होती है |

इसे भी पढ़े : सचिवालय में खाली पदों की भर्ती का जोरदार धमाका  

Note- हम आपके सुखी और समृद जीवन की कामना करते है परन्तु कर्म भी आपको करना है और सावधनी भी आपको ही रखनी है| 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *