नहीं रहे Mulayam Singh Yadav जी, जानिए मेदांत अस्पताल में कैसे हुआ उनका निधन?

नहीं रहे Mulayam Singh Yadav जी, जानिए मेदांत अस्पताल में कैसे हुआ उनका निधन?

मुलायम सिंह यादव जी ने मेदांता अस्‍पताल में आज अंतिम सांस ली 

समाजवादी पार्टी के संस्‍थापक और पूर्व में मुख्‍यमंत्री रह चुके मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया है। Mulayam Singh Yadav पिछले 10 दिन से मेदांता अस्‍पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझते रहे थे, आज नेताजी Mulayam Singh Yadav ने सोमवार सुबह अंतिम सांस ली।

  •  82 साल की उम्र में निधन

सपा के संस्‍थापक,  Mulayam Singh Yadav तीन बार उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री रहे है। नेताजी को यूरिन संक्रमण, ब्‍लड प्रेशर की दिक्‍कत रहती थी और सांस लेने में तकलीफ की वजह से ही Mulayam Singh Yadav 2th अक्‍टूबर को मेदांता अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। तभी से उनकी हालत बड़ी नाजुक बनी हुई थी। उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। आज 9 दिन बाद तक मेदांता के ICU और क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में जिंदगी और मौत के बीच जूझते हुए नेताजी ने सोमवार को सुबह 8:16  बजे अंतिम सांस ली। 82 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। 

 

  • आज सुबह 8:16 बजे ली थी अंतिम साँस

समाजवादी पार्टी के मुख्य अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर मुलायम सिंह यादव के पुत्र और UP के पूर्व CM अखिलेश यादव की ओर से Mulayam Singh Yadav के निधन की पुष्टि की गई। ट्वीट में लिखा गया है- ‘मेरे आदरणीय पिताजी अब नहीं रहे-अखिलेश यादव।’ Mulayam Singh Yadav के निधन की सूचना मिलते ही मेदांता अस्‍पताल पर उनके समर्थकों और परिवार के नजदीकी लोगों तथा राजनीतिक नेताओं-कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटने लग लगी है। बड़ी संख्‍या में लोग आ रहे है उनको  देखने, इसी के साथ अस्‍पताल पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

इसे भी पढ़े : Ankita Murder:असली सच दोस्त से Whatspp Chats में अंकिता ने जो कहा उसे सुनकर आपका दिल दहल जायेगा 

इसे भी पढ़े : SSC CGL के Online form शुरू हो चुके है कैसे होगी भर्ती इस बार भर्ती जनिये?

इसे भी पढ़े : Dhoni की मृतक प्रेमिका प्रियंका झा की तस्वीरे सामने आई, जिसकी खुबसूरती के सामने ऐश्वर्या राय भी कुछ नहीं 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *