Monsoon Special Tour बारिश के मौसम में घूमने के लिए बेस्ट हिल स्टेशन
इस भीषण गर्मी और बढ़ते हुए तापमान से लोग बेहद परेशान हैं, वहीं अब मॉनसूनी हवाएं अच्छा संकेत दे रही है, देश के पांच राज्यों में मॉनसून दस्तक दे चूका है और वहां पर अभी से भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. जैसे अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और असम में भारी बारिश हो रही है. इसके चलते महाराष्ट्र में भी मॉनसून (Monsoon) आ चूका है. यहां 1-2 दिनों के अंदर भरी बारिश (Rain) की संभावना जताई जा रही है. वही गोवा की बात करे तो वंहा के कुछ हिस्सों में बारिश शुरू हो चुकी हैं. ऐसे में गर्मी से राहत पाने और वेकेशन टाइम को Enjoy करने के लिए आप इन राज्यों में जाना चाहते हैं और प्लान भी बनाया है तो ये जान लें कि इन राज्यों में आप कहां-कहां घूमने के क्या-क्या एन्जॉय कर सकते हैं?
वैसे आपको बता देउत्तराखंड और हिमाचल का हिल स्टेशन दुनिया में मशहूर है परन्तु आपको बता दे जुलाई और अगस्त के महीने में इन हिल स्टेशन का प्लान ना करे क्योकि आपको परेशानियों का सामना करना पड सकता है, रास्ते के ऊपर पहाड़ खिसक जाते है जिससे रास्ते बंद हो जाते है, और आपके ऊपर भी पत्थर गिर सकता है इसलिए लिए बरसात के दो महीने उत्तराखंड और हिमाचल के टूरिस्ट हिल स्टेशन ना जाये तो ही अच्छा है|
1. Goa Monsoon Spatial Tour
अगर आप अपने पार्टनर के साथ छुट्टियां एन्जॉय करना चाहते हैं तो गोवा का Monsoon Special Tour Trip Plan कर सकते हैं.Goa is the best destination point for monsoon. गोवा अपने खूबसूरत बीचों के लिए बहुत मशहूर हैं. यंहा पर पालोलेम बीच, बागा बीच है, दुधसागर जैसे वॉटरफॉल, और बॉम जिसस बसिलिका, अगुआडा का किला, सैटर्डे नाइट मार्केट, साथ में मंगेशी मंदिर, नेवेल एविएशन म्यूजियम, टीटो नाईटक्लब, और मार्टिन कॉर्नर, अंजुना बीच जैसी मशहूर जगहों के लिए गोवा जाना जाता है, गोवा (Goa) के ट्रिप के दौरान आप यहां घूमकर पूरा एन्जॉय करे|
2. Arunachal Pradesh Monsoon Spatial Tour
बारिश में प्रकृति की सुंदरता चार गुनी देखनी हो तो अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) सबसे अच्छी जगह है, यंहा Monsoon में प्रकृति का सौंदर्य चरम पर होता है. अगर आप इस नेचुरल ब्यूटी को देखना चाहते हैं तो अरुणाचल प्रदेश के मुख्य पर्यटक स्थल जैसे तवांग जरूर जाएं. यहां की बर्फीली चोटियां एक रोमांचकारी यात्रा का अनुभव जरूर करे हैं. यहां की खूबसूरत झीलें और झरनो को देखकर तो जैसे यहीं बस जाने का मन करता है. इसके अलावा अरुणाचल में समुद्रतल से लगभग 5,600 fit की ऊंचाई पर स्थित जीरो वैली भी दुनिया की खूबसूरत जगहों में से एक मानी जाती है|
3. Assam Monsoon Spatial Tour
बारिश के दिनों में असम में घूमने का अपना ही एक अलग मजा है. यंहा आप अपने बच्चों के साथ काजीरंगा नेशनल पार्क में जा सकते हैं, जो कि भारत के असम प्रान्त के गोलाघाट और नागांव जिले में स्थित एक बहुत ही मशहूर नेशनल पार्क है, इसके अलावा यंहा पर माजुली ब्रह्मपुत्र नदी में एक प्राचीन और प्रदूषण मुक्त मीठे पानी का द्वीप भी है जहां जाकर आप प्रकृति का आनंद उठा सकते हैं.
4. Meghalaya Monsoon Spatial Tour
शिलांग मेघालय की राजधानी है Shillong Monsoon Spatial एक हिल स्टेशन (Hill Station) भी है और , शिलांग को “बादल का निवास” स्थान भी कहा जाता है. यहां बारिश के दिनों में जबरदस्त हरियाली देखने को मिलती है. इसका अलावा शिलांग से सीधा चेरापूंजी जाएं, यहां पर सबसे अधिकतम बारिश होने का विश्व रिकॉर्ड भी है. इसके साथ ही तुरा, जोवाई, डॉकी जैसे खूबसूरत Hill Station का नजारा भी यहां जाकर देख सकते हैं.
5. Maharashtra Monsoon Spatial Tour
महाबलेश्वर महाराष्ट्र का सबसे ज्यादा मशहूर hill station है. महाबलेश्वर खूबसूरत पहाड़ियों, झरनों और हरियाली के लिए जाना जाता है, बारिश में यहां की खूबसूरती अपने चरम पर होती है इस लिए मानसून स्पेशल ट्रिप प्लान (Monsoon Special Tour) जरूर करे मॉनसून के सीजन में पंचगनी का ट्रिप आपके लिए काफी ज्यादा मेमोरियल हो सकता है. इसके अलावा यंहा पर रत्नागिरी पर्वत पर जा सकते हैं, जो चारो और समुद्र से घिरा हुआ है|
इसे भी पढ़े : Darjeeling:दार्जीलिंग के बेहतरीन टूरिस्ट स्थान जो आपको घर वापस आने नहीं देंगे
अगर आप दार्जीलिंग, चार धाम यात्रा, या ओफ्फबाट टूर करना चाहते है तो या फिर हिमाचल, उत्तराखंड का टूर करना चाहते है तो हमारी और भी पोस्ट देख सकते है|