मच्छर अगर आपको रातभर सोने नहीं देते, तो इन 5 घरेलु नुस्खों से मच्छरों से छुटकारा पाए

मच्छर अगर आपको रातभर सोने नहीं देते, तो इन 5 घरेलु नुस्खों से मच्छरों से छुटकारा पाए

रातभर अगर मच्छर आपको सोने नहीं देते इन 5 घरेलु उपाय से दूर भाग जायेंगे,

आज कल ऐसा वक्त चल रहा है जिसमे व्यक्ति गर्मी से ज्यादा मच्छर से परेशान है, जिसके चलते जहां देखो वहीं मच्छर पाए जाते है हैं और ये मच्छर वक्त-बेवक्त काटते रहते हैं. ऐसे में चाहे आप मच्छर को मारने की कोइल जला लो या फिर मॉर्टिन जला लो या फिर मच्छर मरने वाला रैकेट ले आओ, लेकिन फिर भी मच्छरों का हमला खत्म नहीं होता है चाहे जितनी भी कोशिश कर लो, किसी ना किसी कोने में मच्छर छिपे रहते ही हैं. इसीलिए आज हम आपको मच्छरों से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय बताएंगे. इन 5 घरेलु उपाय में से कोई भी अपना सकते है और मच्छरों से छुटकारा दिलवा देते है

 

1. मच्छरों के लिए लहसुन का प्रयोग कैसे करे ?

लहसुन (Garlic) का नाम आपने सुना होगा और जो की हर किचन में पाया जाता है परन्तु इसका रस मच्छरों को फूटी आंख नहीं सुहाता. लहसुन की कलियों को मसलकर – छीलकर पानी में उबाल लें. अब इसे स्प्रे वाली बोतल में भरकर पूरे कमरें में छिड़क लें कमरे में मौजूद सभी मच्छर तुरन्त भाग जाएंगे.

 

2. मच्छरों के लिए के लिए कॉफी का प्रयोग कैसे करे ? 

जहां भी आसपास में आपको लगता है कि मच्छर अंडे दे सकते हैं या पनप सकते हैं वहां पर कॉफी पाउडर या कॉफी ग्राउंड्स डाल दें. ऐसा करने से सब मच्छर और उनके अंडे मर जाएंगे.

 

3. मच्छरों के लिए पुदीने का क्या उपयोग है ?

मच्छरों को पुदीने की खुशबू से बहुत ज्यादा चिड़ होती है. पुदीने के तेल को घर के कोने कोने में जगह-जगह छिड़क दें. इससे भी मच्छर आपके घर से दूर रहेंगे.

 

4. मच्छरों के लिए नीम का कैसे करे प्रयोग ?

शरीर पर मच्छर ना काटें और आपसे दूर रहें इसके लिए नीम के तेल (Neem Oil) या बॉडी लोशन में मिलाकर शरीर पर लगा लें. नीम को पानी में मिलाकर अपने घर के आसपास और अंदर भी छिलक देंगे तो मच्छर आपके पास तक नहीं फटकेंगे.

 

5. मच्छरों के लिए चीड़ के तेल का प्रयोग कैसे करे ?

चीड़ का तेल भी मच्छरों को आपसे दूर रखता है. चीड़ का तेल रात में इसे शरीर पर लगाकर सोने पर मच्छर आपको नहीं काट पाएंगे, और ये तेल आपको नुकसान नहीं देता क्योकि ये बिना कैमिकल का होता है और ठंडा भी होता है

 

इसे भी पढ़े:  6 Best herbs for skin – इन घरेलू नुस्खो से आसानी से चमकाए अपना चेहरा

 

ये जानकारी केवल सामान्य सलाह प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय से ही उपयोग करे है. ओर अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी अपने चिकित्सक से परामर्श करें. इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *