मुद्रास्फीति का अर्थ क्या है(Inflation meaning in hindi)-
मुद्रास्फीति क्या है? यह प्रश्न आपके दिमाग में आ रहा होगा, परन्तु इसका अर्थ बहुत काम लोग जानते है आज हम आपको मुद्रास्फीति का अर्थ भी बताएंगे और ये उतपन्न होती है? तथा इससे बचाव भी बताएंगे,
मुद्रा स्फीति महंगाई का दूसरा नाम है जब वस्तुओ और सेवाओं का मूल्य बढ़ जाता है. वस्तुए कम आती है और धन ज्यादा जाता है तो समझ लेना “महंगाई यानि मुद्रास्फीति” हो रही है, अर्थशास्त्र की भाषा में महंगाई को INFLATION कहा जाता है परन्तु सरल भाषा में INFLATION को महंगाई के नाम से जाना जाता है, साधारण भाषा में कहे तो जब पैसे की कीमत गिरती है तो मुद्रास्फीति होती है,
जैसे:-
आज से 10 साल पहले 10 ग्राम Gold के लिए 18000/- रूपये देने होते थे परन्तु अब 55000/- रूपये देने पड़ते है अब यंहा पर पैसे की कीमत घटी है और वस्तु यानि गोल्ड की कीमत बढ़ी है पैसे की गिरती हुई कीमत को हम महंगाई कहते है,
इसे भी पढ़े- Saur mandal mein kitne grah hai – सौरमंडल में कितने ग्रह है ?
महंगाई बढ़ने का कारण (Reason of Inflation)-
- उत्पादन में कमी से और दुकानदारों की जमाखोरी से भी मुद्रास्फीति की दर बढ़ती है क्योंकि बाजार में मांग अधिक व उत्पादन कम हो जाता है।
- सरकार द्वारा लगाए जाने वाले अप्रत्यक्ष कर से लागत मूल्य में वृद्धि होती है जो कि वस्तुओं के मूल्य में वृद्धि का कारण है।
- बैंक द्वारा ब्याज दरों में कमी होगी तो बाजार में अधिक मुद्रा का प्रसार होगा। कम ब्याज दर के कारण लोग अधिक पैसा उधार ले सकते हैं।
- कर्मचारियों की सेलरी में वृद्धि होना परंतु उसी अनुपात में कुल उत्पादन में वृद्धि ना होना भी मुद्रास्फीति का कारक है।
- आयात में वृद्धि होने से देश की मुद्रा बाहर चली जाती है जिसकी वजह से पूर्ति हेतु अधिक मुद्रा छापने की आवश्यकता सरकार को पड़ती है। ज्यादा मुद्रा निर्गमन से मुद्रा का प्रसार अधिक हो जाता है। सरकार द्वारा घाटे के बजट की
- आपूर्ति हेतु अधिक मुद्रा का उत्पादन कराना।
- जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में वृद्धि होना।
- उत्पादन की तुलना में मांग में जब अधिक वृद्धि होगी तब भी महंगाई बढ़ेगी,
मुद्रास्फीति के प्रकार (Types of Inflation)-
- खुली मुद्रास्फीति
- दबी मुद्रास्फीति
- युद्धकालीन मुद्रास्फीति
- युद्धोत्तर मुद्रास्फीति
- शांतिकालीन मुद्रास्फीति
- रेंगती मुद्रास्फीति
- चलती मुद्रास्फीति
- दौड़ती मुद्रास्फीति
- सरपट दौड़ती मुद्रास्फीति
- क्षेत्रीय मुद्रास्फीति
- व्यापक मुद्रास्फीति
- मजदूरी प्रेरित मुद्रास्फीति
- लाभ प्रेरित मुद्रास्फीति
- अवरोध गति मुद्रास्फीति
- अवरोध गति मुद्रास्फीति
महंगाई Inflation से बचने के उपाय-
- उत्पादन को बढ़ावा देकर.
- जमाखोरी ओर कालाबाजारी के खिलाफ कानून बनाकर महंगाई को रोका जा सकता है,
- मौद्रिक उपाय के द्वारा मौद्रिक नीति द्वारा हम संतुलित कर सकते हैं। भारत की मौद्रिक नीति का निर्धारण RBI करता है।
- विमुद्रीकरण Demonetisation भी मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने का एक मुख्य उपाय है।
- आयात को कम करने से देश की मुद्रा देश में ही रहेगी जिससे सरकार को अधिक मुद्रा छापने की जरूरत नहीं होगी।
Online fraud: बैंक खाते से Online चोरी करने वालो से कैसे बच सकते है? | Online fraud se kaise bache?
One Comment on “मुद्रास्फीति का अर्थ क्या है?- Inflation meaning in hindi”