कितना भी चलाये AC, बस ये सब करने से बिजली का बिल आएगा बहुत कम
आज-कल उत्तर भारत में कड़ाके की गर्मी हो रही है इसी के चलते गर्मी से राहत के लिए लोग बड़े-बड़े कूलर, पंखे अपने घरो में लगवाते है परन्तु फिर भी गर्मी सहन नहीं होती इसके चलते फिर घर में एयर कंडीशनर (AC) का प्रयोग करते है और चैन की साँस लेते है| कुछ लोग ऐसे भी है जो AC में रहना चाहते है परन्तु बिजली का बिल जायदा आएगा ये सोचकर अपना AC on ही नहीं करते| आज हम आपके सामने ये पोस्ट इसी लिए लेकर आये है जिसमे हम आपको ऐसे टिप्स बताएँगे, ताकि आपका बिजली का बिल भी कम आएगा और आप भयंकर गर्मी से बच सकते है|
एक स्टडीज का सर्वे हुआ उसमे देखा गया जो लोग अपना AC ज्यादा तापमान पर चलाते है उनको 6% बिजली की बचत हुई और वही जब AC को कम तापमान पर चलाया गया जल्दी ठंडा होने पर उसके बाद AC को ऑफ कर दिया गया तब जितने समय ऑफ रही AC उतने समय के हिसाब से 24% तक बिजली की बचत हुई|
ध्यान देने योग्य टिप्स
AC का टाइमर सेट करे
कई बार लोग बिजली बचाने के चककर में AC को बार-बार ON-OFF करते रहते है इससे अच्छा है कि आप अपनी AC का Timer Set करले ले जिससे AC अपने आप ऑन व् ऑफ हो जायेगा|
लीकेज पर ध्यान दे
कुछ घरो में लोग Window AC का भी प्रयोग करते है जिसमे AC साईड में खुला रह जाता है जिसके वजह से कमरे का कूलिंग कम हो जाता है इस लिए AC के साइड की खुली जगह को M-seal जैसे पदार्थ से बंद कर दे|
AC और पंखा एक साथ चलाये
जब आप अपना AC चलाये तो उसका फैन और अपने छत का पंखा भी चला दे जिससे AC की ठंडक कोने- कोने तक पहुंच सके और कमरा लम्बे समय तक ठंडा रहेगा|
AC की सर्विस समय से करवाए
एयर कंडीशनर की सर्विस इस लिए करनी जरुरी है क्योकि AC के डक्ट और वेंट में गंदगी इक्क्ठा हो जाती है जिसकी वजह से AC को बहार से ठंडी हवा कमरे में लाने में मुश्किल होती है जिसकी वजह से ज्यादा समय लगता है, जिसमे AC को 5 से 15 प्रतिशत तक लाईट ज्यादा खर्च होती है|
इसे भी देखे : मई,जून में होगी नौकरीयो की भरमार, इन पदों की भर्तियों के लिए फॉर्म भरना ना भूले