सरकारी नौकरी का खुला भंडार कही आप ये मौका चूक ना जाये जल्दी से देखे
अगर आप बेरोजगार है तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है हम आपके लिए नोकरियो का भंडार लेकर आये है वो भी अलग-अलग डिपार्मेंट की सरकारी नौकरी (govt job) जो आपकी किस्मत का ताला खोल देगीं और आप अपने सपनो को साकार करने में सक्षम हो जायेंगे|
आज की इस पोस्ट में हम आपको पांच ऐसी सरकारी नौकरी के बारे में बताएंगे जिनके online form आ चुके है और उनमे क्या योग्यता चाहिए, Last Date क्या है, और भर्ती की प्रक्रिया क्या रहेगी|
1. डाक विभाग में सरकारी नौकरी
जी हां दोस्तों भारतीय डाक विभाग में India Post Gramin Dak Sevaks Recruitment 2022 की भर्ती निकली हुई है जिसके ऑनलाइन फार्म पिछले महीने 2 मई 2022 से प्रारम्भ हो गए थे जिसकी अंतिम तिथि 06 May 2022 | 09:01 AM तक है आप अगर डाक विभाग में काम करना चाहते है तो जल्दी से apply कर दे|और इस सरकारी नौकरी की योग्यता की बात करे तो आपके पास मात्र Class 10 High School with Mathematics and English as a Subject होना चाहिए| और इसमें 38926 पदों की बम्पर भर्ती है|
2. UPSC की सरकारी नौकरी
UPSC CDS II के लिए भी ऑनलाइन फार्म भरे जा रहे है जिसकी Last Date 7 जून 2022 है UPSC CDS II के Exam Date भी 4th सितंबर 2022 है, और इस सरकारी नौकरी के लिए योग्यता Bachelor Degree in Any Stream with Physics & Math in 10+2 Level के साथ होनी चाहिए| इसमें कुल पदों की सख्या 339 Post है जिसके लिए आप फार्म भर सकते है|
3. SSC में सरकारी नौकरी
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) में 835 पदों के लिए सरकारी नौकरी की भर्ती निकली है जिसकी अंतिम तिथि 16 जून 2022 है| यह भर्ती दिल्ली में Head Constable (Ministerial) Recruitment 2022 की है जिसका Exam सितम्बर में ही होगा| इस सरकारी नौकरी के लिए 10+2 Intermediate in Any Recognized Board in India होना चाहिए, तथा Typing Speed भी English में 30 WPM और Hindi में 25 WPM होनी चाहिए|
4. NDA के लिए सरकारी नौकरी
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) में 10+2 के लिए NDA II की सरकारी नौकरी के फार्म निकले हुए है जिसकी Last Date 7 जून 2022 है| जिसकी Exam Date 4 सितम्बर 2022 है| इसमें पदों की बात करे तो 400 पदों के लिए जारी की गयी है यह भर्ती
5. SSC Post X की सरकारी नौकरी
SSC Selection Post X Recruitment 2022 के लिए Online Form निकले हुए है जिसकी Last Date 15 जून 2022 है, जिसमे 2065 पदों के लिए सरकारी नौकरी की भर्ती निकली है| योग्यता की बात करे तो हाईस्कूल के लिए भी कुछ पदों की भर्ती है और कुछ इंटरमीडिएट, कुछ स्नातक के लिए है|
इसे भी पढ़े :इन Hill Station पर रात बिताये वो भी कम खर्च में सरकारी गेस्ट हॉउस में
Note : सभी समय से APPLY करे और अपने Exam की तैयारी करे |