मई,जून में होगी नौकरीयो की भरमार, इन पदों की भर्तियों के लिए फॉर्म भरना ना भूले
दोस्तों जैसा की आप जानते है कि भारत में बेरोजगारी एक बहुत ही बड़ी समस्या है जिसके चलते कितनी भी नौकरी की वैकंसी निकल दे फिर भी बेरोजगारी दूर नहीं होने वाली जिसका मुख्य कारण है बढ़ती हुई जनसंख्या | जिसकी वजह से बेरोजगारी बढ़ती जा रही है फिर भी सरकार बेरोजगारों के लिए भर्ती लेकर आती है जिससे की बेरोजगारी काम हो सके|
कितने पदों पर होगी भर्ती ?
आपके लिए हम आज एक ऐसी सुचना लेकर आये है जिसे जानकर शायद आप ख़ुशी के मारे उच्छल जायेंगे और ये मौका आपको कभी भी चुकाना नहीं चाहिए क्योकि इस मई व् जून के महीने में सरकारी नौकरी की भर्तीयो की भरमार होने वाली है आप तैयार रहे 80 हजार वैकंसी आपका इंतजार कर रही है|
1.UP Constable Recruitment
उत्तर प्रदेश सरकार की बहुत बड़ी घोषणा कि उप पुलिस में होगी 26210 पदों के लिए कांस्टेबल की भर्ती| इसका नोटिफिकेशन हो चूका है\ जो लड़के व् लड़किया काफी दिनों से रोड पर दौड़ रहे थे उनका इन्तजार ख़त्म हुआ|
2. NTPC Exam Date Final
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) में NTPC की परीक्षा की तारीख भी घोषित हो चुकी है उसके बाद उसके परिणाम भी शीघ्र ही आ जायेंगे जिसकी वजह से अभ्यथियो को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा और वो जल्दी से जल्दी अपने पैरो पर खड़े हो जायेगे|
3. Panchayat Assistant Recruitment
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बहुत ही बड़ा कदम उठाया गया जिसमे पंचायत सहायक की भर्ती निकाली गयी| जिसमे कम्प्यूटर आपरेटर, और टाइपिस्ट के लिए 2783 पदों के लिए बम्पर भर्ती है|
4. SSC Recruitment
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जारी की 10वी,12वी पास के लिए बम्पर भर्ती आवेदन शुरू कर दिए है| वैसे यह भर्ती हर वर्ष निकलती है इस बार भी जल्द ही होगी|
5. UPPCL Recruitment
UPPCL उत्तर प्रदेश का बिजली विभाग, जिसमे ओफ्फिसर की पोस्ट के लिए 18 मई को फॉर्म आ चुके है जो अभ्यर्थी इस पल का इन्तजार कर रहे थे, उनके इन्तजार की घडिया खत्म हुई और वो आवेदन कर सकते है|
इसे भी देखे : UPSSSC के द्वारा 24 हजार पदों की भर्ती का धमाका
Note- अभी जो जानकारी दी गयी है वो सिर्फ उत्तर प्रदेश में होने वाली भर्तियों की है अगर कोई राजस्थान से है तो RPSC की भर्ती निकली हुई है जिसमे टीचर्स की भर्ती है सब्जेक्ट के अनुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकते है|
One Comment on “मई,जून में होगी नौकरीयो की भरमार, इन पदों की भर्तियों के लिए फॉर्म भरना ना भूले ”