क्रेडिट कार्ड (Credit card) क्या होता है इसे कैसे बनवाये ?
क्रेडिट कैसे बनवाये और ऑनलाइन कैसे अप्लाई होगा? इसकी क्या वेबसाइट होगी? क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए होंगे? इन सभी की जानकारी आपको बड़े ही सरल तरीके से दी जाएगी जिससे आप आसानी से अपना क्रेडिट कार्ड बनवा सकते है और उसके लाभ भी उठ सकते है, साथ ही हम यह भी बताएंगे की क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करने से पहले क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए वरना कुछ लोग क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करके कंगाल हो जाते है क्योकि सावधानी पर ध्यान नहीं देते वो ,
क्रेडिट कार्ड के क्या लाभ(Benefits of Credit Card)-
क्या आपको क्रेडिट कार्ड के बारे में कोई जानकारी है, अगर नहीं है, तो सबसे पहले मै आपको क्रेडिट कार्ड के बारे में बताना चाहता हूँ, क्रेडिट कार्ड एक तरह का बैंक कार्ड है, जिसमे आपको एक उधार की लिमिट दी जाती है, और आप उस उधर लिमिट का उपयोग अपने खर्चे या शॉपिंग कर सकते हैं, इसके बाद आपको महीने के अंतिम में जितना आपने खर्च किया है, उसका भुगतान करना होता है या किस्तों में भी भुगतान कर सकते है, आपने सिम खरीदते समय पोस्टपेड सिम के बारे में सूना होगा, ठीक इसी प्रकार से ये कार्ड काम करता है।
क्रेडिट कार्ड(Credit card) के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट-
क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको अपने कुछ खास दस्तावेजों को इकठ्ठा करना होगा, क्योकि इका होना बहुत जरुरी है, तभी आप अपना क्रेडिट कार्ड बनवा पाएंगे,
- एक पहचान पत्र या आधार कार्ड,
- एक बैंक अकाउंट
- सैलरी स्लिप
- अपने व्यवसाय की पासबुक या स्टेटमेंट भी दिखानी पड़ सकती है
- फिक्स डिपॉज़िट (F.D.)
- इनकम टैक्स रिट्रन (I.T.R.)
- एक फोटो
Read More- Online fraud: बैंक खाते से Online चोरी करने वालो से कैसे बच सकते है?
क्रेडिट कार्ड(Credit card) कैसे बनवाये ?
अगर आपके पास ये सभी Documents उपलब्ध है, तो आप क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है. क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने के दो तरीके है.
- ऑफलाइन (बैंक की branch में जाकर)
- ऑनलाइन (बैंक की वेबसाइट जंहा क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने का लिंक दिया हो जैसे ( बैंकबाजार )
ऑफलाइन क्रेडिट कार्ड (Credit card) कैसे बनेगा ?
ऑफलाइन तरीके में आप बैंक में जाकर किसी क्रेडिट कार्ड एजेंट या सेलर से मिले उससे बात करे सभी प्लान को देखे और फिर अपने हिसाब से ही सही करे, फिर उनसे क्रेडिट कार्ड फार्म लेकर उसे भरे और जरूरी document को उसके साथ लगाकर बैंक में जमा कर दे. अब अगर आप बैंक की Terms and conditions में पास हो गए तो कुछ ही समय बाद क्रेडिट कार्ड आपके घर पहुच जाएगा,
ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड कैसे बनेगा ?
Online क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट, जो आपको ऑनलाइन डिटेल भरने के काम आएगी,
- सबसे पहले बैंक बाजार की वेबसाइट login करे,
- अब बैंक बाजार के होम पेज पर आपको कई विकल्प मिलेंगे जैसे – Loans, Cards, Insurance, Investment, Check free Credit Card score, etc. क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए आपको Cards वाले कॉलम पर क्लिक करे और क्रेडिट कार्ड को select करे.
- क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए Get a Card पर क्लिक करे.
- अब आप अपनी Eligibility चेक करने के लिए अपनी सिटी Select करे और Search for Credit Cards पर क्लिक करे.
- फिर आप अपनी कम्पनी का नाम लिखे जहां आप job करते है या फिर अपनी फर्म का नाम लिखे और Continue पर क्लिक कर दे.
- फिर अपनी मासिक वेतन (Salary) Select करे, और फिर Continue पर क्लिक कर दे.
- अगर आपके पास पहले से किसी बैंक का क्रेडिट कार्ड available है, तो बस उस बैंक को Select करे। पर अगर नहीं है तो None को select करे और फिर से Continue पर क्लिक कर दे.
- अब आप अपना Name, Phone Number और Email Address डालने के बाद फिर Offers पर क्लिक कर दे.
- अब आपके द्वारा भरी गयी डिटेल के हिसाब से जो credit card आपके लिए अच्छा होगा उसकी list filter होकर आपके सामने आ जाएगी, अब जिस भी बैंक का क्रेडिट कार्ड आपको पसंद आये उसके आगे क्लिक कर दीजिये.
अब आपको बैंकबाजार की तरफ से आपकी mail id या phone number पर एक massage मिलेगा. जिसमे आपको बताया जाएगा कि आपकी क्रेडिट कार्ड request approve हो चुकी है. इसके बाद आपको अपने Document Scan करके बैंकबाजार की वेबसाइट पर upload करने होंगे या आप उनके द्वारा दिए गए address पर भी भेज कर सकते है इन सभी कार्य को करने के बाद क्रेडिट कार्ड आपके पास पहुच जाएगा.
सावधनिया
- अपना क्रेडिट कार्ड किसी को न दे
- किसी को शेयर ना करे
- अपनी आय से बचत के अनुसार ही शपिंग करे
- ज्यादा किस्तों में भुगतान ना करे
- किसी भी वेबसाइट पर अपने क्रेडिट कार्ड की डिटेल ना दे
6 Best herbs for skin – इन घरेलू नुस्खो से आसानी से चमकाए अपना चेहरा
3 Comments on “Credit Card कैसे बनवाये ? credit card kaise banta hai in hindi”