अजय देवगन की नई फिल्म ‘Bholaa Movie ‘ तमिल की ब्लॉकबस्टर फिल्म कैथी की रीमेक है?

अजय देवगन की नई फिल्म 'Bhola Movie ' तमिल की ब्लॉकबस्टर फिल्म कैथी की रीमेक है?

अजय देवगन ने क्यों डायरेक्ट की Bholaa Movie ?

हालांकि किसी को कानों-कान खबर भी नहीं हुई कि वो Bholaa Movie के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, जिसे उन्होंने अजय देवगन ने खुद डायरेक्ट किया है| अजय 20 अगस्त तक अपनी ये चौथी निर्देशित फिल्म ‘”Bholaa’ की मेन फोटोग्राफी पूरी करने के लिए तैयार कर देंगे| जब अजय देवगन से पूछा गया कि उन्होंने अपनी अप्रैल में हुई रिलीज फिल्म रनवे 34 के बाद इतनी जल्दी दूसरी फिल्म की शूटिंग कैसे की, तब अजय ने मुस्कुराते हुए बोले ‘ठीक है, तैयारी पहले ही की गई थी| या फिर ये मानना है की अजय देवगम कैमरे के पीछे से आने वाली आवाज वो तीन जादुई वाले शब्दो के लिए -लाइट, कैमरा, एक्शन!ये सवाल बना हुआ है|

 

धर्मेन्द्र और अजय देवगन में क्या सम्बन्ध है ? 

अजय देवगन ने अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म “Bholaa Movie” के लिए बड़ा बदलाव किया है.सुनने में आया है उन्होंने अपने चचेरे भाई धर्मेंद्र शर्मा से इस फिल्म Bholaa Movie की बागडोर लेकर खुद निर्देशन की जिम्मेदारी संभाल ली है. इससे पहले भी अजय देवगन होम प्रोडक्शन फिल्म Runway 34 में डायरेक्टर के तौर पर किया| जिसके बाद अजय देवगन और फिल्म मेकर, अजय ने नए प्रोजेक्ट पर भी काम कर रहे है,. अजय देवगन के डायरेक्टर वेंचर के बाद खबर आई है कि अजय देवगन अपनी चौथी फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. Bhola Movie जो की तमिल की कैथी मूवी का रीमेक है| बीते अप्रैल में अजय देवगन ने मूवी का अनाउंसमेंट करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर बताया था कि धर्मेंद्र शर्मा फिल्म के डायरेक्टर हैं और जो की 2023 में 30 अप्रैल को रिलीज होगी. हालांकि इससे पहले फिल्म की मुख्य हीरोइन तब्बू ने फिल्म की शूटिंग फरवरी में शुरू होने की जानकारी दी थी, किन्तु चलती शूटिंग के बीच धर्मेंद्र को हटाकर अजय ही निर्देशक की कुर्सी पर बैठ गए हैं. पहले वह फिल्म में प्रोड्यूसर-ऐक्टर के रोल में थे|

इसे भी पढ़े: Monsoon Special Tour बारिश के मौसम में घूमने के लिए बेस्ट हिल स्टेशन

आखिर “कैथी” की कहानी क्या है?

जैसा की आप जानते है कि ‘Bholaa Movie’ Tamil में आई 2019 में कैथी हिट तमिल फिल्म थी. जो की 25 करोड़ बजट की इस फिल्म ने इंडिया में करीब 75 करोड़ और वर्ल्ड वाइड 100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का बिजनेस किया था. अजय देवगन Bholaa Movie के रूप में उसका ही रीमेक कर रहे हैं.Bholaa Movie फिल्म एक ऐसे कैदी की कहानी है, जो अपने अच्छे बर्ताव के कारण जेल से जल्दी रिहा होता जाता है.इस Bholaa की दस साल की बेटी है, जिसे उसने कभी नहीं देखा. यह व्यक्ति अपनी बेटी को देखने के लिए घर की और लौट रहा है, परन्तु रास्ते में उसका मुकाबला खूंखार अपराधियों से होता है, जिन्होंने पुलिस की हालत ख़राब कर रखी है. यह Bholaa नाम का व्यक्ति पुलिस की मदद करता है और इन खूंखार अपराधियों को भी ठिकाने लगा देता है|

इसे भी पढ़े: Darjeeling:दार्जीलिंग के बेहतरीन टूरिस्ट स्थान जो आपको घर वापस आने नहीं देंगे

इसे भी पढ़े: शरीर के स्वास्थ्य के लिए बस ये 4 चीजे भूलकर ना खाये वारना रात को ही हो सकता है हार्ट-अटैक

इसे भी पढ़े: Agneepath Scheme:अग्निपथ योजना से आखिर कैसे कमाए 60 रूपये महीना,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *