बैंक खाता कैसे खोले ? Bank me account kaise khole in hindi

Bank me account kaise khole

बैंक में खाता कैसे खोलते है? Bank me Account opening ke liye kya kya document lagte hai?

बैंक में खाता होना आज कल सभी के लिए बहुत जरूरी हो गया है, क्योकि बैंक में खाता होने से आपको कई फायदे भी मिलते है, इससे आप किसी भी तरह का ऑनलाइन भुगतान और रिसीव कर सकते है, यदि आप कहीं नौकरी करते है, तो वहाँ भी आपको अपना बैंक खाता लगाना पड़ता है, जिससे आपकी सैलरी नगद न मिलकर सीधा आपके बैंक खाते में ही डाल दी जाती है, जिसे आप अपने एटीएम (ATM) कार्ड़ या फोन UPI की सहायता से कभी भी निकाल सकते है या फिर किसी तरह का ऑनलाइन भुगतान भी कर सकते है|

आज हम आपको बताएंगे बैंक में ऑनलाइन(Online) और ऑफ़लाइन(Online) खाता कैसे खोलते है? इसके लिए क्या-क्या जरूरी डॉक्यूमेंट चाहिए होंगे जिससे आपका बैंक में खाता खोलना होगा और भी आसान,

 

बैंक में कितने प्रकार के खाते खोले जाते है ?

  • बचत खाता (Savings Account)
  • चालू खाता (Current Account)
  • ऋण खाता (credit account)
  • सावधि जमा खाता (Fixed Deposit Account)

 

Read More- Online fraud: बैंक खाते से Online चोरी करने वालो से कैसे बच सकते है

 

बैंक में खाता कैसे खोलेंगे? 

बैंक में खाता खुलवाने के लिए बैंक जाकर बैंक से फॉर्म लेकर भरना होता है आपके पास बैंक द्वारा मान्य डाक्यूमेंट्स होने चाहिए | तभी आप किसी बैंक में अपना खाता खुलवा सकते है, यह सभी दस्तावेज आपके फॉर्म के साथ संलग्न किये जाते है,

जिनकी जानकारी इस प्रकार है:-

  • बैंक खाता खोलने के लिए आपको बैंक में जाकर बैंक अकॉउंट का फॉर्म लेना होता है| 
  • यह फॉर्म बिलकुल फ्री होता है| 
  • बैंक अकॉउंट फॉर्म लेने के बाद आपको उसे सही-सही भरना होगा |
  • इस फॉर्म में आपको अपनी डिटेल भरनी होती है |
  • बैंक अकॉउंट फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी जैसे – अपना नाम, पिता का नाम, पता, स्थाई पता, जन्म की तारीख, मोबाइल नंबर, नामांकित व्यक्ति का नाम (Nominee), खाते का प्रकार (Type of Account) आदि जानकारी को भरना बहुत जरुरी है |
  • फॉर्म भरने के बाद आपको अपने हस्ताक्षर करने होंगे |
  • फॉर्म भरने के बाद उस पर फोटो को चिपकाये तथा फॉर्म के साथ उन सभी दस्तावेजों को लगाओ जो मांगे गए |
  • लगाए गए सभी दस्तावेजों पर अपने हस्ताक्षर करे |
  • फॉर्म भरने के बाद बैंक कर्मचारी से चेक करवा कर जमा कर दें |
  • यदि आपको एटीएम चाहिए (ATM) और चेक बुक (Check Book) भी चाहते है तो आपको उसका भी टिक करना होगा फार्म में |
  • इस प्रकार से आपका बैंक खाता खुल जायेगा |
  • अकाउंट खुलने के 24 घंटे तक का समय लग जाता है तभी आपको पास बुक मिलती है |

बैंक जाकर ऑफ लाइन खाता खुलवाने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट(Offline process for bank account)-

  • तीन पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
  • आधार कार्ड (Aadhaar Card)
  • ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
  • वोटर आई-डी कार्ड (Voter ID Card)
  • बिजली बिल (Electricity Bill)
  • टेलीफोन बिल (Telephone Bill)
  • सभी डॉक्यूमेंट की 2-2 फोटो कॉपी 
  • एक गवाह पासबुक सही:-एक उसी बैंक का पुराना ग्राहक जिसका वंहा पहले से खाता हो

Read More-

Credit Card कैसे बनवाये ? credit card kaise banta hai in hindi

One Comment on “बैंक खाता कैसे खोले ? Bank me account kaise khole in hindi”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *