Ankita Murder:असली सच दोस्त से Whatspp Chats में अंकिता ने जो कहा उसे सुनकर आपका दिल दहल जायेगा 

Ankita Murder का असली सच दोस्त से Whatspp Chats में अंकिता ने जो कहा उसे सुनकर आपका दिल दहल जायेगा

Ankita’s last chat से पता चल गया, स्पेशल सेवा देने के लिए मैनेजर ने कहा..

Ankita Murder Case: उत्तराखंड के ऋषिकेश में अंकिता हत्याकांड (Ankita Murder) ले मामले में एक के बाद एक नए-नए खुलासे हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर अंकिता भंडारी और उसके दोस्त के कई WhatsApp chats वायरल हुए है। जिसमे अंकिता ने वहां पर आने वाले एक Guest (मेहमान) और अंकित के बारे में बहुत कुछ बताया भी है। उसने कई बार Chats में लिखा कि अब वह यहां पर काम नहीं करेगी। अंकित उससे बहुत से गलत काम करने के लिए कहता है। अंकित उसे धमकाता भी था कि यदि उसने अगर ग्राहको को मना किया तो यहां लड़ाई हो जाएगी। वह धमकी भी देता था कि वह उसे काम से भी निकाल देगा। अंकिता ने और भी लिखा कि बहुत गंदा होटल है, मैं यहां बहुत Unsecured Feel कर रही हूं। मुझे अंकित VIP मेहमानों को ‘स्पेशल सर्विस’ देने को बोलता है। अब मैं यहां काम नहीं करूंगी, Chats में दोस्त Ankita को बार-बार कॉल करने को कहता रहा, लेकिन Ankita मना करती रही। Ankita ने कहा कि आवाज आएगी तो अंकित यहां आ जायेगा। 

Ankita ने WhatsApp Chats में फोन पर अपने दोस्त से कुछ ऐसी यह बातें कहीं थीं। परन्तु दोस्त ने समझाने और कॉल करने की बात कही, लेकिन Ankita ने डर के मारे अपने दोस्त से भी ज्यादा बात नहीं कर सकी। यह सारी बातें दोनों के बीच 17 September 2022 यानी Ankita की मौत से एक दिन पहले हुई थीं। 

Ankita ने कहा कि अंकित बोल रहा है कि तुम्हें VIP गेस्ट को हैंडल करने हैं। अगर नहीं किया तो तुम्हें काम से भी हटा देंगे, दूसरी लड़की को रख लेंगे। दोस्त ने पूछा कि यह किसने बोला, Aryan..ने तो Ankita ने हामी भरी। दोस्त ने Ankita  को समझाया कि वे उसे हटाएंगे नहीं don’t worry.

 

Ankita ने दोस्त को Chats में बताया की Monday को वीआईपी गेस्ट आ रहे हैं और उन्हें Extra Service देनी है। फिर मैंने बोला तो मैं क्या करूं। इस पर उसने कहा कि स्पा और भी करना है, इस पर Ankita ने कहा कि मैं बहुत Insecure Feel कर रही हूं। 

आपको बता दें शुक्रवार को ASP कोटद्वार शेखर सुयाल ने Ankita हत्याकांड का खुलासा किया था। शेखर सुयाल ने बताया कि 18 सितंबर को वनंत्रा रिजार्ट में Ankita Bhandari रिसेप्शनिस्ट का काम करने वाली पौड़ी गढ़वाल के नांदलस्यूं पट्टी के श्रीकोट गांव निवासी थी, Ankita Bhandari संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई थी।

 

Resort owner पुलकित आर्य ने युवती के लापता होने की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। एएसपी ने बताया है कि 22 सितंबर 2022 को मामला राजस्व पुलिस से लक्ष्मणझूला थाना पुलिस को हस्तांतरित कर दिया। Resort के संचालक और दोनों मैनेजरों का कहना था कि Ankita अपने कमरे से गायब हुई। लेकिन कर्मचारियों नसे पूछताछ में पता चला तो गायब होने की रात Ankita संचालक और मैनेजरों के साथ बाहर गई थी परंतु वापस नहीं लौटी। एएसपी ने बताया कि पुलिस ने हरिद्वार के निवासी Resort संचालक पुलकित आर्य, ज्वालापुर के अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता और ज्वालापुर मैनेजर सौरभ भास्कर को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की। 

आरोपियों ने बताया कि18 सितंबर 2022 की शाम को पुलकित व अंकिता रिजार्ट में थे तब उनमें किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। पुलकित ने कहा कि अंकिता गुस्से में है चलो इसे लेकर ऋषिकेश चलते हैं। जिस पर वे तीनों अलग-अलग गाड़ियो से ऋषिकेश को चले गए। और बताया हम लोग बैराज होते हुए AIMS के पास पहुंचे। इस बीच रास्ते में तीनों ने बहुत शराब पी। 

 

इसके बाद Ankita ने धमकी देने लगी कि वह सभी को यह बात बता देगी कि पुलकित आर्य उस पर ग्राहकों के साथ शारीरिक संबंध (physical relations) बनाने का दबाव बनाता है। इसी बीच Ankita ने पुलकित का मोबाइल नहर में फेंक दिया। और दोनों में हाथापाई शुरू हो गई और फिर तीनों लोगों ने गुस्से में अंकिता को नहर में धक्का दे दिया। 

उत्तराखंड SDRF ने शनिवार की सुबह Ankita का शव ऋषिकेश की चीला नहर से बरामद कर लिया है। मामले की जांच अब SIT करेगी। शनिवार सुबह Ankita का शव मिलने के बाद राज्य में जगह-जगह लोगों का गुस्सा दिखाई दे रहा है। लोग सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे लोग और आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं।

इसे भी पढ़े: Foreign Tour: कम खर्च में अगर घूमना चाहते हैं विदेश? तो जाये इन 6 देशों में जरूर

इसे भी पढ़े: अब बैंक से बिना गारंटी के Personal Loan लेना हुआ आसान, बस आपको लाने है ये डॉक्यूमेंट

इसे भी पढ़े: क्यों जिंदगी भर पत्नियां अपने पति से छिपाती है ये बाते

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *